Punjab News : पटाखे चलाने को लेकर हुआ झगड़ा, गोली लगने से एक महिला की हुई मौत
Baljit singh
तरन तारन, 22 अक्टूबर, 2025 : जिला तरन तारन के विधानसभा हलका पट्टी के गांव धगाणा में दिवाली की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पटाखे चलाने और ट्रैक्टर पर लगे डेक (loud music) के गानों को लेकर हुए मामूली झगड़े में, कांग्रेस पार्टी के एक पूर्व सरपंच के बेटे ने कथित तौर पर मौजूदा महिला पंचायत मेंबर मनदीप कौर की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतका मनदीप कौर के पति मनिंदर सिंह ने बताया कि यह घटना देर रात तब हुई जब उनके बच्चे दिवाली के कारण बाहर गली में आतिशबाजी (firecrackers) चला रहे थे।
पीड़ित पति ने बताई पूरी घटना
मनिंदर सिंह के अनुसार, पूरी घटना इस प्रकार घटी:
1. तेज म्यूजिक का विरोध: उनके घर के नजदीक रहने वाले पूर्व कांग्रेसी सरपंच का लड़का सुखविंदर सिंह उर्फ गग्गी एक ट्रैक्टर पर बहुत ऊँची आवाज़ में डेक (म्यूजिक) बजा रहा था।
2. नशे में गाली-गलौज: आरोप है कि सुखविंदर नशे की हालत (intoxicated) में उनके बच्चों के पास आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा।
3. पटाखों से रोका: उसने बच्चों को पटाखे चलाने से रोका, जिसका परिवार वालों ने विरोध किया।
4. राइफल से हमला: मनिंदर ने बताया कि इस विरोध से गुस्सा होकर सुखविंदर सिंह उर्फ गग्गी भागकर अपने घर गया और वहां से राइफल (rifle) ले आया। आरोप है कि उसने आते ही राइफल से सीधी गोली उसकी पत्नी मनदीप कौर को मार दी, जिस कारण मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पीड़ित परिवार और रिश्तेदारों ने तरन तारन पुलिस से आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर थाना सदर पट्टी के एसएचओ (SHO) विपन कुमार का कहना है कि इस संबंध में उनके द्वारा दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज (case registered) कर लिया गया है और अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →