South Asian University ने Mahesh Verma को मानद प्रोफेसर पद से नवाजा!
Babushahi Bureau
नई दिल्ली २२ अक्टूबर। सार्क देशों के लिए स्थापित दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) ने देश के जाना माना चेहरा और तेजतर्रार राजनीतिक विश्लेषक श्री महेश वर्मा मानद प्रोफेसर पद से नवाजा है।साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की तरफ से देश प्रख्यात शिक्षाविद और यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रोफेसर के के अग्रवाल ने आज एक सादे समारोह ने श्री महेश वर्मा को मानद प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पत्र दिया।
शिक्षावद् और लेखक के रूप में ख्याति प्राप्त श्री महेश वर्मा को साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में विश्व भर किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुए उन्हें इस पद से नवाज़ने का फ़ैसला किया है। हाल में ही नई शिक्षा नीति को लेकर आयोजित वर्ल्ड सम्मिट के माध्यम से श्री वर्मा ने अफ़्रीका जैसे देशों में भारत की शिक्षा नीति को लोकप्रिय बनाने का पहल किया है। इन्होंने अखिल भारतीय तकनीकी परिषद सानिध्य में देशव्यापी रोजगार परक शिक्षा योजना को अंजाम दिया। एक हज़ार से भी ज़्यादा कोर्स की इसके तहत शुरू किया है। मेंटल हेल्थ जैसे विषय पर देश के शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने कार्य किया है।

उल्लेखनीय है कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी की स्थापना सार्क देशों ने मिलकर किया था, और इसका प्रमुख कैंपस नई दिल्ली में ही है। नियुक्ति पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार महेश वर्मा इस विश्व विद्यालय में विजिटिंग एशोसियेट प्रोफेसर का पद संभालेंगें, और ये कला संकाय के छात्रों को पढायेंगें।
श्री महेश वर्मा एक जाने-माने टेलीविजन विशेषज्ञ हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक लंबा अनुभव रखते हैं। महेश वर्मा साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में अवैतनिक प्रोफेसर के रूप में कार्य करेंगें। क्योंकि उनकी प्रतिबद्धता कुछ अन्य संगठनों के साथ भी है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव 2005 में 13वां सार्क समिट (ढाका) में प्रस्तुत किया गया था, जिसे सार्क के सदस्य देशों ने 4 अप्रैल 2007 को इस विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु एक अंतर-मंत्रिस्तरीय समझौते पर हस्ताक्षर किए, और 2010-2011 से इस विश्वविद्यालय में शिक्षा का संचालन शुरु हो गया। साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव पर जिन देशों ने हस्ताक्षर किए वे हैं अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्री लंका।
साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में स्नातकोत्तर और शोध स्तर की पढ़ाई होती है, जिसमें मुख्य रूप से अर्थ शास्त्र, कम्प्यूटर विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, अनुप्रयुक्त गणित, अंतर-राष्ट्रीय संबंध, विधि मुख्य रूप से स्नातकोत्तर एवं शोध के विषय शामिल है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →