India-Pakistan का 'महामुकाबला' रद्द! Pakistan ने भारत में होने वाले Junior Hockey World Cup से नाम लिया वापस
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/लाहौर, 24 अक्टूबर, 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तल्ख रिश्तों (tense relations) का असर अब खेल के मैदान पर साफ दिखने लगा है। इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) से बढ़े राजनीतिक तनाव (political tensions) के बीच, पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला लिया है।
पाकिस्तान ने भारत में होने वाले एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप (FIH Men's Junior World Cup) से अपना नाम वापस ले लिया है। यह फैसला टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच से सिर्फ एक महीने पहले आया है।
FIH ने की पुष्टि, रिप्लेसमेंट टीम की होगी घोषणा
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है।
1. FIH ने बताया, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PHF) ने FIH को सूचित कर दिया है कि उनकी टीम, जिसने शुरू में क्वालिफाई किया था, अंततः इसमें भाग नहीं लेगी।"
2. FIH ने कहा कि पाकिस्तान की जगह कौन सी रिप्लेसमेंट (replacement) टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।
3. यह वैश्विक टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच चेन्नई (Chennai) और मदुरै (Madurai) में आयोजित किया जाना है।
PHF ने 'एशिया कप' की कड़वाहट का दिया हवाला
पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (PHF) के सचिव राणा मुजाहिद (Rana Mujahid) ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह फैसला पाकिस्तान सरकार से चर्चा के बाद लिया गया है। उन्होंने इसके लिए भारत के "प्रतिकूल माहौल" को जिम्मेदार ठहराया।
1. राणा मुजाहिद ने कहा, "हां, हमें लगता है कि मौजूदा परिस्थितियों में स्थिति अनुकूल (favourable) नहीं है।"
2. उन्होंने हाल ही में हुए एशिया कप क्रिकेट (Asia Cup Cricket) आयोजन का जिक्र करते हुए कहा, "उसने (एशिया कप ने) साबित कर दिया कि भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ अत्यधिक भावनाएं (extreme feelings) हैं।"
3. उन्होंने आरोप लगाया, "उनके खिलाड़ियों ने हमारे खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, और फिर उन्होंने (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ) मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जो शर्मनाक (shameful) था।"
भारत के साथ ग्रुप-B में था पाकिस्तान
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत (India), चिली (Chile) और स्विट्जरलैंड (Switzerland) के साथ ग्रुप-B में रखा गया था। यह भारत में दूसरा बड़ा आयोजन है जिससे पाकिस्तान ने नाम वापस लिया है। इससे पहले, वे राजगीर (बिहार) में हुए पुरुष एशिया कप से भी हट गए थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →