'जिनके अपने किरदार लीरो-लीर, वो दूसरों की उछाल रहे हैं पगड़ियां...'भगवंत मान का विरोधियों पर बड़ा हमला
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 24 अक्टूबर, 2025 : पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने अपने 'कथित फर्जी वीडियो' (alleged fake video) को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच, आज (शुक्रवार) को विरोधियों पर एक बड़ा और सीधा हमला बोला है। सीएम मान ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आज-कल वे लोग उनकी कमियां (faults) निकाल रहे हैं, जिन्होंने खुद पिछले 70 सालों में कुछ नहीं किया।
इसके साथ ही सीएम मान ने कहा, "जिनके अपने किरदार लीरो-लीर हैं वो आज दूसरों की पगड़ियां उछाल रहे हैं।" उन्होंने विरोधियों को नसीहत देते हुए पंजाबी के एक मुहावरे का इस्तेमाल किया और कहा कि उन्हें "पहले अपनी पीड़ी थल्ले सोटा मारना चाहिए" (यानी, किसी और पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए)।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →