PM Modi ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री Channi पर साधा निशाना, पढ़ें क्या कहा?
Babushahi Bureau
पटना (बिहार), 30 अक्टूबर, 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (गुरुवार) को एक चुनावी रैली में कांग्रेस (Congress) और उसके सहयोगी दलों पर "बिहार के लोगों का अपमान" करने का गंभीर आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान खासतौर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के एक पुराने, विवादास्पद बयान को मुद्दा उठाया।
"बयान पर ताली बजा रही थीं कांग्रेस सांसद"
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को चन्नी का वह बयान याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि "बिहार के लोगों को पंजाब में प्रवेश (enter) नहीं करने देना चाहिए।"
पीएम ने कहा कि जिस वक्त पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री (चन्नी) यह बयान दे रहे थे, तब मंच पर मौजूद एक वरिष्ठ कांग्रेस सांसद (Congress MP) ने उस बयान के समर्थन में तालियां (clapped) बजाई थीं।
"DMK ने भी किया बिहारियों का अपमान"
पीएम मोदी ने इस मुद्दे को कांग्रेस के अन्य सहयोगियों (allies) तक भी खींचा।
1. उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस और उसके सहयोगी दल बिहार के लोगों का अपमान (disrespecting people from Bihar) करते रहे हैं।"
2. पीएम ने कहा कि तेलंगाना (Telangana) और कर्नाटक (Karnataka) में भी कांग्रेस नेताओं ने बिहारियों का अपमान किया है।
3. वहीं, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कांग्रेस की सहयोगी DMK के नेताओं ने उन्हें भेदभाव (discrimination) का शिकार बनाया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →