Himachal News: HC Suspended : बागवान को धमकाने और ड्यूटी पर शराब पीने के आरोप में हेड कांस्टेबल निलंबित, देखें मामला
बाबूशाही ब्यूरो
केलांग (लाहौल स्पीति), 15 नवंबर 2025 : लाहौल-स्पीति जिले के केलांग थाना में तैनात मुख्य आरक्षी हरीश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर ठगी के मामले में शिकायतकर्ता बागवान को फोन पर धमकाने और ड्यूटी पर शराब पीने का आरोप है। इसके साथ ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह मामला लाहौल घाटी के ठगी के केस से जुड़ा है, जिसमें मुख्य आरक्षी हरीश इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आईओ) हैं। बताया जा रहा है कि 13 नवंबर को आईओ ने कथित तौर पर स्थानीय शिकायतकर्ता बागवान को फोन पर धमकी दी और उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिसकर्मी के इस दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर बागवान ग्रामीणों को लेकर रात के समय पुलिस स्टेशन पहुंच गए। जब ग्रामीण थाने पहुंचे तो मुख्य आरक्षी शराब के नशे में मिला।
मामला तब उजागर हुआ, जब कारदंग गांव के ग्रामीणों ने मुख्य आरक्षी का नशे में वीडियो बनाया। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य आरक्षी ने फोन पर किसानों से अभद्र व्यवहार और बदतमीजी की। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लाहौल-स्पीति की पुलिस अधीक्षक को दी। सूचना मिलते ही एसपी शिवानी मेहला रात करीब 10:00 बजे स्वयं केलांग थाना पहुंचीं और मामले की पूरी जानकारी ली।
उन्होंने तत्काल मुख्य आरक्षी का मेडिकल करवाने के आदेश दिए। इसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एसपी ने वीरवार रात करीब 2:00 बजे उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेब कारोबारी ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। उसका भी मेडिकल करवाया जा रहा है।
कारोबारी पर लाखों रुपये की देनदारी
शिकायतकर्ता कारदंग के बागवान रोशन लारजे ने बताया कि एक सेब कारोबारी को ग्रामीणों ने सेब बेचे थे। उसने चेक दिया, लेकिन बागवानों के खातों में पैसे नहीं पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि कारोबारी उन्हें धमका भी रहा है। किसानों के मुताबिक कारोबारी पर लाहौल क्षेत्र के कई बागवानों की लाखों रुपये की देनदारी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →