Himachal Pradesh: विद्यार्थियों ने जाना टाइम मैनेजमेंट और परीक्षा की तैयारी के गुर, क्रैक एकेडमी
ने किया मार्गदर्शन
छात्रों को मिला सही मार्गदर्शन, क्रैक एकेडमी ने हिमाचल के कॉलेजों में आयोजित की करियर काउंसलिंग वर्कशॉप
धर्मशाला, पालमपुर और बैजनाथ के कॉलेजों में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप आयोजित
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 15 नवंबर 2025 :
छोटे शहरों के युवाओं को करियर की सही दिशा दिखाने के उद्देश्य से क्रैक एकेडमी ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ और जोगिंदर नगर में करियर काउंसलिंग वर्कशॉप्स आयोजित किए।
वर्कशॉप्स का आयोजन गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज- धर्मशाला, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा गवर्नमेंट कॉलेज, बैजनाथ, पंडित संत राम गवर्नमेंट कॉलेज, बैजनाथ, राजीव गांधी गवर्नमेंट कॉलेज, जोगिंदर नगर में किया गया। इन सत्रों में कॉलेज और स्कूल, दोनों वर्गों के छात्रों को UPSC, SSC, बैंकिंग, डिफेंस सर्विसेज और राज्य स्तरीय परीक्षाओं जैसे करियर विकल्पों पर जानकारी दी गई।
इस दौरान क्रैक एकेडमी के मेंटर्स ने छात्रों को टाइम मैनेजमेंट, एग्जाम प्रिपरेशन स्ट्रेटजी और शैक्षणिक व व्यक्तिगत विकास के बीच संतुलन जैसे विषयों पर भी उपयोगी सुझाव दिए।
क्रैक एकेडमी के सीईओ और फाउंडर नीरज कंसल ने कहा, हमारा उद्देश्य छोटे शहरों के प्रतिभाशाली छात्रों तक सही मार्गदर्शन पहुंचाना है। कई बार छात्रों में क्षमता होती है, लेकिन दिशा की कमी रह जाती है। इन वर्कशॉप्स के जरिए हम उन्हें जागरूकता, प्रेरणा और आत्मविश्वास देना चाहते हैं, ताकि वे अपने लक्ष्यों को मजबूती से हासिल कर सकें।
भारत का पहला ऐसा एडटेक प्लेटफॉर्म, जो टियर-2 और टियर-3 शहरों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देता है, अब हिमाचल के युवाओं को भी उनके सपनों की राह दिखा रहा है। करियर अवेयरनेस, लक्ष्य निर्धारण और समग्र विकास पर केंद्रित ये वर्कशॉप्स क्रैक एकेडमी की उस पहल का हिस्सा हैं, जिसके तहत संस्था छोटे शहरों के युवाओं को आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में सफलता के लिए तैयार कर रही है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →