Bihar Election Result: हिमाचल के पूर्व ADGP जेपी सिंह की बिहार चुनाव में जमानत जब्त
Babushahi Bureau
शिमला, 16 नवंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश पुलिस के पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) डाॅ. जय प्रकाश सिंह की बिहार चुनाव में जमानत जब्त हो गई है। जेपी सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए ऐच्छिक सेवानिवृति ली थी। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के टिकट पर उन्होंने बिहार की छपरा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें मात्र 3433 वोट ही मिल पाए।
छपरा सीट पर 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें जेपी सिंह चौथे स्थान पर रहे। बिहार में जन्मे जेपी सिंह हिमाचल कैडर के 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं। 31 जनवरी 2025 को वह एडीजी पदोन्नत हुए थे और जुलाई 2025 में उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए समय पूर्व रिटायरमेंट ले ली।(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →