Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में आपनी वापसी को लेकर खत्म किया सस्पेंस! जानें क्या कहा?
Babushahi Bureau
रांची, 30 नवंबर, 2025 : साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में धमाकेदार शुरुआत करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर आखिरकार विराम लगा दिया है। रांची में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़ने के बाद भारतीय दिग्गज ने साफ कर दिया है कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में वापसी करेंगे या नहीं। मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) बनने के बाद कोहली ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह फिलहाल सिर्फ वनडे फॉर्मेट पर ही अपना पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और टेस्ट में लौटने का उनका कोई इरादा नहीं है।
"मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूं"
कोहली का यह बयान उन सभी कयासों का जवाब है, जो पिछले कुछ समय से लगाए जा रहे थे। उन्होंने कहा, "बस ऐसे ही रहने वाला है, मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूं।" रांची वनडे में 102 गेंदों में 135 रनों की पारी खेलकर और अपना 52वां वनडे शतक (52nd ODI Century) जड़कर उन्होंने साबित कर दिया कि वह अभी भी सफेद गेंद के बादशाह हैं।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा कि वह अपने शरीर और दिमाग की जरूरतों को समझते हैं और इस उम्र में एक से ज्यादा फॉर्मेट खेलना उनके लिए संभव नहीं है।
BCCI की रिपोर्ट्स पर लगा विराम
हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में वापस लाने की योजना बना रहा है, जिनमें कोहली का नाम भी चर्चा में था। लेकिन कोहली के इस ताजे बयान ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। 37 साल की उम्र में रिकवरी (Recovery) को अहम मानते हुए उन्होंने बताया कि मैच से एक दिन पहले उन्होंने पूरी तरह आराम किया था ताकि मैदान पर ऊर्जा बरकरार रहे।
"अनुभव ही सबसे बड़ा हथियार"
कोहली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अनुभव और मानसिक मजबूती को दिया। उन्होंने कहा, "पिच शुरुआत में आसान लग रही थी, लेकिन बाद में स्लो हो गई। ऐसे में समझदारी और शॉट सिलेक्शन सबसे ज्यादा काम आया।" उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रैक्टिस से ज्यादा अपनी मानसिक ताकत और खेल के प्रति जुनून (Passion) पर भरोसा करते हैं। साफ है कि किंग कोहली अब अपना पूरा दमखम वनडे क्रिकेट में ही लगाएंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →