'मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं...' PM Modi के बयान पर Priyanka Gandhi का पलटवार
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 1 दिसंबर, 2025 : संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले ही दिन सियासी पारा चढ़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जहां विपक्ष को 'ड्रामा' न करने की नसीहत दी, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इस पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने पीएम के बयान का जवाब देते हुए साफ कहा कि, 'कुछ जरूरी मुद्दे हैं। चुनाव की स्थिति, SIR, और पॉल्यूशन बहुत बड़े मुद्दे हैं। पार्लियामेंट किस लिए है? यह ड्रामा नहीं है। मुद्दों पर बोलना, मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं है। ड्रामा का मतलब है चर्चा की इजाजत न देना। ड्रामा का मतलब है उन मुद्दों पर डेमोक्रेटिक चर्चा न करना जो जनता के लिए जरूरी हैं।'
क्या कहा था PM मोदी ने?
गौरतलब है कि सत्र की शुरुआत से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, "ड्रामा करने के लिए जगह बहुत होती है, जिसे करना है वो करता रहे। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होती है।" पीएम ने यह भी कहा था कि कुछ पार्टियां अपनी हार को पचा नहीं पा रही हैं, इसलिए वे संसद की कार्यवाही में बाधा डालती हैं। इसी बयान पर अब सियासत गरमा गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →