Punjab में दहशत फैलाने की थी तैयारी? Pakistan-linked मॉड्यूल ध्वस्त, 7 पिस्टल के साथ 2 अरेस्ट
Babushahi Bureau
अमृतसर/चंडीगढ़, 29 नवंबर, 2025 : पंजाब पुलिस ने राज्य की सुरक्षा में सेंध लगाने की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस (Amritsar Commissionerate Police) ने खुफिया जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस नेटवर्क के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 7 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई हैं। इनमें तीन PX5 और चार .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं।
WhatsApp के जरिए मिल रहे थे निर्देश
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पकड़े गए आरोपी सीधे पाकिस्तान में बैठे एक हैंडलर के इशारे पर काम कर रहे थे। वह हैंडलर उन्हें व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए निर्देश देता था और अवैध हथियारों की खेप उठाने के लिए पिकअप पॉइंट्स की जानकारी साझा करता था।
ड्रोन से गिराए जाते थे हथियार
जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल लंबे समय से सक्रिय था। रात के अंधेरे में सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार भारतीय सीमा में गिराए जाते थे, जिन्हें ये आरोपी उठाकर आगे सप्लाई चेन में पहुंचाते थे। आरोपियों को हर कदम पर एन्क्रिप्टेड चैट के जरिए गाइड किया जा रहा था।
बड़ी वारदात की थी तैयारी?
पुलिस को शक है कि हथियारों का यह जखीरा पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने या टारगेट किलिंग के लिए जमा किया जा रहा था। डीजीपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पंजाब पुलिस ने साफ कर दिया है कि राज्य की शांति और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी पाकिस्तान-समर्थित नेटवर्क को बख्शा नहीं जाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →