MP Amritpal Singh की पैरोल याचिका पर High Court में हुई सुनवाई! जानें क्या है नई Update
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 2 दिसंबर, 2025 : खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए दायर की गई याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज (सोमवार) को सुनवाई हुई। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर के लिए तय की है।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली पेशी पर वे दस्तावेज और रिकॉर्ड पेश किए जाएं, जिनके आधार पर यह दावा किया गया है कि अमृतपाल को पैरोल पर रिहा नहीं किया जा सकता।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने की मांग
अमृतपाल सिंह के वकील एडवोकेट ईमान सिंह खारा (Advocate Imaan Singh Khara) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अदालत के सामने एक वैकल्पिक रास्ता भी रखा है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि अगर सुरक्षा कारणों से कस्टडी पैरोल देना संभव नहीं है, तो अमृतपाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए संसद की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति दी जाए। यह दलील इसलिए दी गई ताकि एक सांसद के तौर पर उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके।
NSA को चुनौती देने की तैयारी
इसके अलावा, एडवोकेट खारा ने एक और बड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही अमृतपाल पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए (NSA) को भी अदालत में चुनौती देने वाले हैं। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पहले सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए पैरोल देने से इनकार कर दिया था, जिसे अब हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट अब सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले रिकॉर्ड्स को देखने के बाद ही अपना अगला फैसला सुनाएगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →