"अगर वो कोर्ट न आई तो..!" कंगना रनौत पर भड़कीं बेबे महिंदर कौर
बाबूशाही नेटवर्क
बठिंडा 9 जनवरी 2026: बॉलीवुड एक्ट्रेस और MP कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस लड़ रही बेबे महिंदर कौर आज बहुत गुस्से में दिखीं। बेबे महिंदर कौर ने कोर्ट के 15 जनवरी को कंगना को पर्सनली पेश होने के ऑर्डर पर बहुत कड़ा रिएक्शन दिया है।
"उसे हथकड़ी पहनाकर कोर्ट लाओ"
रिपोर्टर्स से बात करते हुए बेबे महिंदर कौर ने गुस्से में कहा कि कंगना रनौत लगातार कोर्ट में पेश होने से बच रही हैं। उन्होंने कहा, "कंगना को हथकड़ी पहनाकर कोर्ट लाया जाना चाहिए।" बेबे ने चेतावनी भरे लहजे में आगे कहा, "अगर वह अब भी कोर्ट नहीं आईं, तो हम उन्हें बालों से पकड़कर लाएंगे।"
क्या है मामला?
किसानों के आंदोलन के दौरान, कंगना ने बेबे महिंदर कौर को "एक ऐसी महिला कहा था जो 100-100 रुपये लेकर धरने पर आती है।" बेबे महिंदर कौर ने इस अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ बठिंडा कोर्ट में मानहानि का केस किया है। कोर्ट ने कंगना की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने पर्सनल पेशी से छूट मांगी थी।
बेबे महिंदर कौर ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ़ उनकी नहीं है, बल्कि पंजाब की उन सभी माताओं और बहनों की है, जिनका कंगना ने अपमान किया है। उन्होंने साफ़ कर दिया कि वह कंगना को सज़ा दिलाकर ही दम लेंगी। अब सबकी नज़रें 15 जनवरी पर हैं, जब कोर्ट ने कंगना रनौत को हर हाल में पेश होने का आदेश दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →