Delhi Weather : दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन; आज भी बादल और बूंदाबांदी के आसार, जानें AQI
Live Punjabi TV Bureau
नई दिल्ली, 24 जनवरी 2026: दिल्ली-एनसीआर के शहरों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद आज शनिवार तड़के कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा। हालांकि सुबह 7 बजे तक कोहरा हट गया लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार को दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश और तेज हवाओं से दिल्ली समेत एनसीआर के जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
आज भी बनी रहेगी बादलों की आवाजाही
मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। सुबह कोहरे की वजह से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और चालकों को इंडिकेटर लाइट जलाकर चलना पड़ा। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदूषण से राहत नहीं, AQI अब भी खराब
बारिश के बावजूद हवा की गुणवत्ता में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। शनिवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 300 के आसपास रहा। आनंद विहार में AQI 309 और वजीरपुर में 314 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी हवा की स्थिति 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →