क्या आज Bank खुले है? घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 24 जनवरी 2026: क्या आप आज बैंक जाने का मन बना रहे हैं? अगर हां, तो रुक जाइए। आज शनिवार, 24 जनवरी को देशभर के बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई (RBI) के नियमों के मुताबिक, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है। चूंकि आज महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए शाखाओं में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
लगातार 3 दिन नहीं होगा कामकाज
बैंक ग्राहकों को इस हफ्ते लंबी छुट्टी का सामना करना पड़ेगा। आज शनिवार की छुट्टी के बाद, कल 25 जनवरी को रविवार है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। यानी लगातार तीन दिनों तक बैंक ग्राहकों को ब्रांच में एक्सेस नहीं मिलेगा।
27 जनवरी को बैंक हड़ताल की चेतावनी
मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती, 27 जनवरी 2026 को बैंक कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। कर्मचारी पिछले काफी समय से '5-डे वर्किंग वीक' की मांग कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) का कहना है कि सैलरी सेटलमेंट के दौरान इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है। अगर यह हड़ताल प्रभावी रहती है, तो बैंक लगातार चौथे दिन भी बंद रह सकते हैं, जिससे आम जनता को भारी वित्तीय परेशानी हो सकती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →