लुधियाना में MBA स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, परिवार का इकलौता बेटा था
लुधियाना, 24 जनवरी,2026ः लुधियाना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां MBA छात्र का गोली मारकर कत्ल हो गया।हमलावर गोली मारने के बाद फरार हाे गया। खून से लथपथ युवक को सड़क पर पड़े देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उठाकर डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेटे की हत्या का आरोप उसके दोस्त पर ही लगाया है। कहना था कि युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था। फिर उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव का आज पोस्टमॉर्टम होगा। उधर, पुलिस ने परिवार की शिकायत पर युवक के दोस्त के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। आरोपी फरार बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →