Punjab के इस इलाके में आज 7 घंटे गुल रहेगी बिजली
Babushahi Bureau
बंगा, 24 जनवरी 2026: बंगा शहर और इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में आज बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। पावरकॉम बंगा के सहायक कार्यकारी इंजीनियर ने पत्र जारी कर बताया कि 220 के.वी. सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. यू.पी.एस. नंबर 2 गोसला फीडर की जरूरी मरम्मत का कार्य किया जाना है। इसके चलते इस फीडर के अधीन आने वाले क्षेत्रों की बिजली आज, 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इन गांवों में छाया रहेगा अंधेरा
मरम्मत कार्य के दौरान गांव पूनिया, अंबेडकर नगर, दोसांझ खुर्द, भूखड़ी, नागरा, सोत्रा, भरो मजारा, गोसला, चक्क कलाल, मल्लूपोता और ए.एस. फरोजन फूड जैसे इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →