HC ब्रेकिंग: 206 ग्राम पंचायतों में 15 अक्टूबर को नहीं होंगे चुनाव- हाई कोर्ट के आदेश में देखें पूरी लिस्ट
Ravi Jakhu
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर 2024: HC डिविजन बेंच द्वारा जारी नियमित आदेश के मुताबिक इन गांवों के चुनाव 15 अक्टूबर को नहीं होंगे। अगली पेशी 16 अक्टूबर 2024 को होगी। अब यह रोक 16 अक्टूबर तक लगाई गई है, जबकि चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इस आदेश के मुताबिक उम्मीदवारों की संख्या लगभग 200 है.
आदेश की प्रति के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
ਆਰਡਰ ਦੀ ਕਾਪੀ ਲਈ ਇਸ ਲਿੰਕ ਤੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ :
https://drive.google.com/file/d/1RqTh_Vzbl1VjjFKRKiDb_PpiBjYTfd-W/view?usp=sharing
High Court stays Panchayat election in more villages

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →