भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को एयरलिफ्ट किया:लेबनान के रास्ते भारत लौटेंगे
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्लीः सीरिया में विद्रोहियों के सत्ता हासिल करने के बाद भारत ने वहां फंसे 75 भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट किया। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार देर रात इसकी जानकारी दी है। बता दें कि सभी भारतीय सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे कमर्शियल फ्लाइट से भारत लौटेंगे। निकाले गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 'जायरीन' भी शामिल हैं। जो सीरिया की सईदा जैनब की मजार गए हुए थे।
बयान में कहा गया है, "सीरिया में बचे हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (व्हाट्सएप पर भी) और ईमेल आईडी (hoc.damascus@mea.gov.in) पर संपर्क में रहें। सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखे है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →