जम्मू-कश्मीर में बनेगी NC-कांग्रेस गठबंधन की सरकार, उमर अब्दुल्ला होंगे नए CM
जम्मू-कश्मीर ,8 अक्टूबर, 2024:
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।
जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों में से गठबंधन को कुल 48 सीटें मिली हैं। इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी 29 सीटों पर जीती है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को 3 सीट मिली है। इसके अलावा एक-एक सीट आम आदमी पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के खाते में आई है। इस चुनाव सात निर्दलीय उम्मीदवार भी जीते हैं।
इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा कर दी है कि उमर जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। ये चुनाव परिणाम 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्त होने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →