Breaking: 4 दोस्तों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत! देर रात हुआ इतना भयानक हादसा कि...
Babushahi Bureau
बाड़मेर/बालोतरा, 16 अक्टूबर, 2025 (ANI) : राजस्थान के बालोतरा जिले में गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में चार दोस्तों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा सिणधरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर हुआ, जब उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गई और देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
पुलिस के अनुसार, बाड़मेर के गुड़ामालानी क्षेत्र के डाबड़ गांव के पांच दोस्त किसी काम से सिणधरी गए थे। देर रात करीब 1:30 बजे जब वे घर लौट रहे थे, तो सड़ा गांव के पास मेगा हाईवे पर उनकी कार की एक ट्रेलर से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और ट्रेलर, दोनों में आग लग गई।
आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। बालोतरा के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नीरज शर्मा ने बताया कि हादसे में मोहन सिंह (35), शंभू सिंह (20), पांचाराम (22) और प्रकाश (28) की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। कार चालक दिलीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।
DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद खुलवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, "चारों युवकों के शव पूरी तरह से जल चुके हैं। उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है, इसलिए परिजनों द्वारा डीएनए टेस्ट (DNA testing) के माध्यम से पहचान करवाई जाएगी, जिसके बाद शव उन्हें सौंपे जाएंगे।" शवों को सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
जैसलमेर बस हादसे की यादें हुईं ताज़ा
इस घटना ने दो दिन पहले जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड की भयावह यादों को ताजा कर दिया है, जहां एक निजी बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →