Satinder Sartaaj के Live Show में हंगामा, शख्स ने SHO से की हाथापाई, कहा- ‘मैं तेरी फीतियां...'
Babushahi Bureau
लुधियाना, 14 अक्टूबर, 2025 : लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) में चल रहे सरस मेले के दौरान सोमवार रात सूफी गायक Satinder Sartaaj के लाइव शो में भारी हंगामा हो गया। बेकाबू भीड़ के बीच एक व्यक्ति की थाना डिवीजन नंबर 4 के SHO गगनदीप सिंह के साथ हाथापाई हो गई। आरोप है कि उस व्यक्ति ने न सिर्फ SHO के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनकी वर्दी पर हाथ डालकर उसे उतरवाने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह हंगामा उस वक्त हुआ जब शो हाउसफुल हो चुका था और पुलिस भीड़ को अंदर जाने से रोक रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने अंदर जाने की जिद की, जिसे SHO ने रोका। इस पर वह व्यक्ति भड़क गया और उसने SHO से बदसलूकी शुरू कर दी।
"तेरी फीतियां उतरवा दूंगा"
वीडियो में आरोपी व्यक्ति SHO गगनदीप सिंह को खुलेआम धमकी देते हुए कह रहा है, "मैं तेरी फीतियां उतरवा कर रहूँगा।" SHO गगनदीप सिंह ने बाद में बताया कि उस व्यक्ति ने उन्हें चार बार वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
1. पुलिस का पक्ष: SHO के अनुसार, शो में जगह नहीं थी, इसलिए लोगों को सुरक्षा कारणों से बाहर ही रोका जा रहा था। वह उस व्यक्ति को भी इसी वजह से अंदर जाने से मना कर रहे थे।
2. आरोपी का पक्ष: वहीं, उस व्यक्ति का कहना था कि उसकी पत्नी शो के अंदर थी और वह सिर्फ उसे लेने के लिए अंदर जाना चाहता था। बाद में मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों और लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया।
बेकाबू हुई भीड़, सरकारी संपत्ति को नुकसान
सरताज के शो को लेकर दर्शकों में इतना जुनून था कि भीड़ बेकाबू हो गई। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
1. कई लोग बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, जिससे सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा।
2. कुछ उत्साही प्रशंसक इतने बेकाबू हो गए कि वे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की छतों पर चढ़ गए।
करवा चौथ के कारण बदला था शो का दिन
सरस मेला 7 अक्टूबर से चल रहा है और इसमें कई बड़े पंजाबी कलाकार प्रस्तुति दे चुके हैं। सतविंदर सरताज का शो पहले 10 अक्टूबर को होना था, लेकिन करवा चौथ के कारण इसे 13 अक्टूबर के लिए री-शेड्यूल (reschedule) किया गया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →