SAS Nagar मोहाली के ADC (शहरी विकास) को पद से किया फारिग
चंडीगढ़, 03 अक्टूबर 2024: पंजाब सरकार ने आज रात एडीसी (शहरी विकास) एसएएस नगर दमनजीत सिंह मान, PCS को इस पद से तत्काल फारिग करने का आदेश दिया है। मान को अभी तक कोई पोस्टिंग नहीं दी गई है और उनकी जगह किसी अन्य अफसर की नियुक्ति नहीं की गई है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →