पहले फा*यरिंग, फिर... जानें LoC पर देर रात क्या हुआ और कैसे भागे आतंकी
Babushahi Bureau
कुपवाड़ा, 14 अक्टूबर, 2025 : उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे मच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से हुई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कुंबकड़ी के वन क्षेत्र में पहले से मिले इनपुट्स (inputs) के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर एंबुश (ambush) लगाए थे। मूवमेंट दिखते ही घुसपैठियों को ललकारा गया, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग (firing) हुई और मुठभेड़ (encounter) छिड़ गई।
सूत्रों ने बताया कि थोड़ी देर चली गोलाबारी के दौरान हथियारबंद आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इलाके में संयुक्त सर्च ऑपरेशन (search operation) जारी है। सैन्य सूत्रों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम होने की पुष्टि की है, हालांकि फिलहाल कोई औपचारिक बयान (official statement) जारी नहीं किया गया है।
ऑपरेशन कैसे चला
1. कुंबकड़ी वन क्षेत्र में पहले से मिले इनपुट्स (inputs) के आधार पर संयुक्त टीम ने बहु-स्तरीय एंबुश (ambush) लगाए।
2. संदिग्ध मूवमेंट दिखते ही घुसपैठियों को चेतावनी दी गई और जवाब में ताबड़तोड़ फायरिंग (heavy firing) शुरू हुई।
3. सुरक्षाबलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई (retaliatory fire) करते हुए घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी।
मुठभेड़ के बाद की स्थिति
1. मुठभेड़ (encounter) कुछ देर चली, फिर आतंकी अंधेरे का लाभ लेकर घने जंगल की आड़ में निकल गए।
2. इलाके में तलाशी और घेराबंदी बढ़ाई गई है; संयुक्त सर्च ऑपरेशन (search operation) जारी है।
3. किसी हताहत की आधिकारिक पुष्टि नहीं; घटनाक्रम को लेकर औपचारिक बयान (official statement) का इंतजार।
क्या कहा सूत्रों ने
1. घुसपैठ का प्रयास एलओसी (LoC) के नजदीक मच्छिल सेक्टर में किया गया।
2. संयुक्त टीम की त्वरित प्रतिक्रिया (swift response) से सीमा सुरक्षा घेरा (border security grid) मजबूती से सक्रिय रहा।
3. आगे की कार्रवाई के लिए ऑपरेशनल डी-ब्रीफ (operational debrief) और क्षेत्र की पुनर्संवीक्षा (area re-assessment) की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →