PM मोदी 17 अक्टूबर को जाने वाले थे हरियाणा, लेकिन अब... जानें क्या है ताजा अपडेट
Babushahi Bureau
सोनीपत/चंडीगढ़, 14 अक्टूबर, 2025 : हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार के एक साल पूरे होने पर 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी, सोनीपत में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली स्थगित (postponed) कर दी गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने फोन पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि रैली की नई तारीख (rescheduled date) जल्द घोषित की जाएगी। आयोजन स्थल पर मंच, बैरिकेडिंग और सुरक्षा योजना (security plan) तक लगभग तैयार थी, लेकिन अब कार्यक्रम टलने से कार्यकर्ताओं में निराशा है।
यह रैली सरकार की एक साल की उपलब्धियों को सामने रखने और कई विकास परियोजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन (inauguration) के लिए अहम मानी जा रही थी। प्रशासन ने बीते हफ्तों में 35 एकड़ भूमि पर व्यवस्थाएँ दुरुस्त की थीं। पार्टी नेताओं का कहना है कि स्थगन अस्थायी है और तैयारियाँ नई तारीख के अनुरूप फिर से समायोजित कर दी जाएँगी।
क्या बदला—मुख्य बातें
1. 17 अक्टूबर की रैली फिलहाल स्थगित (postponed) है; नई तारीख जल्द आएगी.
2. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने टेलीफोनिक पुष्टि (telephonic confirmation) की.
3. रद्द/स्थगन के कारणों का औपचारिक उल्लेख नहीं हुआ; समर्थकों से अफवाहों से बचने की अपील.
रैली में क्या होने वाला था
1. राज्य में निवेश, रोजगार और बुनियादी ढाँचे (infrastructure) पर घोषणा और प्रस्तुति.
2. कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन (launch/inauguration).
3. सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण (presentation).
तैयारियाँ कहाँ तक पहुँची थीं
1. मंच (stage), साउंड, बैरिकेडिंग, पार्किंग और यातायात प्रबंधन (traffic management) योजनाएँ अंतिम चरण में.
2. सुरक्षा एजेंसियों की डिप्लॉयमेंट और (security plan) को फ्रीज़ किया जा चुका था.
3. बूथ/वार्ड स्तर तक कार्यकर्ताओं की ड्यूटी रोस्टर (duty roster) जारी, भीड़ जुटाने की तैयारियाँ पूरी.
आगे क्या
पार्टी संगठन अब (logistics), (security) और (protocol) को नई तारीख के अनुरूप री-अलाइन करेगा। स्थानीय इकाइयाँ mobilization प्लान अपडेट करेंगी और विक्रेताओं/सेवाओं (vendors/services) की बुकिंग नई टाइमलाइन पर शिफ्ट की जाएगी, ताकि कार्यक्रम घोषित होते ही बिना देरी के निष्पादन हो सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →