PF का पैसा निकालना हुआ एकदम आसान! अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर, 2025 : अब आपके PF (प्रोविडेंट फंड) खाते में जमा पैसा निकालना बच्चों का खेल हो गया है। सरकार ने नियम इतने सरल कर दिए हैं कि अब आप घर बैठे, बिना कोई खास कारण बताए भी अपनी जरूरत के लिए पैसा निकाल सकते हैं। पहले जहां 13 तरह के अलग-अलग और उलझाने वाले नियम थे, अब उन्हें सिर्फ 3 आसान कैटेगरी में बांट दिया गया है।
अब आपको शादी, बच्चों की पढ़ाई, बीमारी या घर बनाने जैसी जरूरतों के लिए बार-बार सोचना नहीं पड़ेगा। यह फैसला 7 करोड़ से ज़्यादा नौकरीपेशा लोगों की जिंदगी आसान बनाने के लिए लिया गया है।
तो, आपके लिए क्या बदला? बिल्कुल सरल भाषा में समझिए
1. अब आप कितना पैसा निकाल सकते हैं? : पहले आप सिर्फ अपना हिस्सा या कुछ खास हिस्सा ही निकाल पाते थे। अब आप अपने और कंपनी, दोनों के हिस्से को मिलाकर लगभग सारा पैसा निकाल सकते हैं। बस, आपके खाते में 25% पैसा हमेशा बना रहेगा, ताकि रिटायरमेंट के लिए भी कुछ बचता रहे और उस पर ब्याज भी मिलता रहे।
2. कारण बताने का झंझट खत्म : पहले आपको हर बार पैसा निकालने के लिए ठोस वजह (जैसे- बेरोजगारी, आपदा) बतानी पड़ती थी। अब एक खास कैटेगरी 'विशेष परिस्थितियां' बना दी गई है, जिसमें आप बिना कोई कारण बताए भी पैसा निकाल सकते हैं।
3. अब नौकरी के 1 साल बाद ही निकालें पैसा : पहले घर खरीदने जैसी जरूरतों के लिए 5 साल की नौकरी जरूरी थी। अब किसी भी तरह की जरूरत के लिए सिर्फ12 महीने (1 साल) की नौकरी पूरी होने पर ही आप पैसा निकाल सकते हैं।
4. बार-बार निकासी की सुविधा
1. पढ़ाई के लिए: अब आप 10 बार तक पैसा निकाल सकते हैं।
2. शादी के लिए: अब 5 बार तक पैसा निकाल सकते हैं। (पहले इन दोनों कामों के लिए सिर्फ 3 बार की इजाजत थी)।
सरकार ने और क्या अच्छा किया?
1. सब कुछ ऑनलाइन: अब आपको दफ्तर जाने की जरूरत नहीं। सारे काम ऑनलाइन हो जाएंगे और पैसा सीधा आपके खाते में आएगा।
2. पेंशनर्स के लिए सुविधा: जो बुजुर्ग पेंशन ले रहे हैं, उन्हें अब 'जिंदा होने का सबूत' (लाइफ सर्टिफिकेट) देने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं। डाकिया खुद घर आकर यह काम मुफ्त में कर देगा।
3. देरी पर पेनल्टी कम: अगर आपकी कंपनी PF का पैसा जमा करने में देर करती है, तो अब उस पर लगने वाली पेनल्टी बहुत कम कर दी गई है।
संक्षेप में, सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि आपका पैसा आपका रहे और जरूरत के वक्त वह आसानी से आपके काम आ सके, वो भी बिना किसी सिरदर्दी के।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →