Punjab में 'कनाडा-पाकिस्तान' हथियार मॉड्यूल का भंडाफोड़! DGP Gaurav Yadav ने दी जानकारी, पढ़ें..
Babushahi Bureau
अमृतसर/चंडीगढ़, 14 अक्टूबर, 2025 : अमृतसर रूरल पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीमा पार से चल रहे एक बड़े हथियार तस्करी मॉड्यूल (cross-border weapon smuggling module) का भंडाफोड़ किया है, जिसके तार कनाडा और पाकिस्तान से जुड़े हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में विदेशी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर रूरल पुलिस ने तरसिक्का थाना क्षेत्र के डेयरीवाल गांव के रहने वाले अमरबीर सिंह उर्फ अमर को गिरफ्तार किया है।
क्या-क्या हुआ बरामद?
पुलिस ने आरोपी अमरबीर सिंह के कब्जे से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:
1. 6 पिस्तौल (Pistols)
2. 11 मैगजीन (Magazines)
3. 91 जिंदा कारतूस (.30 बोर)
4. 20 जिंदा कारतूस (9mm)
Cross-Border Smuggling Module Busted Linked to Canada & Pakistan
In a major breakthrough, Amritsar Rural Police busts an illegal weapon smuggling module and apprehends Amarbir Singh @ Amar, resident of Dairiwal, PS Tarsikka, Amritsar and recover 6 pistols, 11 magazine, 91 live… pic.twitter.com/cHciT8lKgH
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 14, 2025
कनाडा से वापसी और पाकिस्तान से संपर्क
पुलिस की शुरुआती जांच (preliminary investigation) में यह बात सामने आई है कि आरोपी अमरबीर सिंह हाल ही में कनाडा से लौटा था और पाकिस्तान में बैठे तस्करों के संपर्क में था। यह गिरफ्तारी पंजाब में संगठित अपराध और विदेशी धरती से चलाए जा रहे नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
आगे की जांच जारी
पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने और इसके पूरे फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज (forward and backward linkages) का पता लगाकर इस नेटवर्क को खत्म करने में जुटी है।
डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 9 पिस्तौल, .30 बोर के 101 जिंदा कारतूस और 9mm के 20 जिंदा कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में संगठित अपराध (organized crime) से निपटने और शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →