Haryana : ASI ने की आत्म*हत्या, सुसा*इड नोट में IPS वाई. पूरन कुमार पर लगाए गंभीर आरोप
Babushahi Bureau
रोहतक, हरियाणा, 14 अक्टूबर, 2025 : हरियाणा के चर्चित IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की मौत के मामले में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रोहतक के साइबर सेल (Cyber Cell) में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) संदीप लाठर ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव रोहतक के लाढ़ौत गांव के पास एक खेत में बने कमरे से मिला है।
इस घटना ने पूरन कुमार मामले को और भी उलझा दिया है क्योंकि ASI संदीप ने अपने सुसाइड नोट (suicide note) में दिवंगत IPS वाई. पूरन कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार, जातिवाद और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
सुसाइड नोट में क्या है?
सूत्रों के अनुसार, ASI संदीप लाठर ने अपनी मौत से पहले एक विस्तृत सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं:
1. IPS पूरन कुमार पर आरोप: लाठर ने अपने नोट में वाई. पूरन कुमार को एक "भ्रष्ट अधिकारी" बताया है और दावा किया है कि उनके खिलाफ कई सबूत मौजूद हैं।
2. मानसिक उत्पीड़न का आरोप: उन्होंने विभाग के अंदर "सिस्टम को जातिवाद के नाम पर हाईजैक" करने और ईमानदार अधिकारियों को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।
3. पूर्व SP का समर्थन: अपने मैसेज में, संदीप लाठर ने रोहतक के पूर्व एसपी (SP) नरेंद्र बिजारनिया का समर्थन करते हुए उन्हें एक "ईमानदार पुलिस अधिकारी" बताया।
क्या है IPS वाई. पूरन कुमार मामला?
यह मामला हरियाणा पुलिस के ADGP वाई. पूरन कुमार की 7 अक्टूबर को हुई कथित आत्महत्या से जुड़ा है। पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के DGP समेत 16 वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे।
इस घटना के बाद हरियाणा सरकार ने DGP को लंबी छुट्टी पर भेज दिया था और रोहतक के तत्कालीन एसपी का तबादला कर दिया था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →