IT Raid : 2 दिनों से मीट फैक्टरी में चल रही रेड, 100 कर्मचारी अंदर 'बंद', आखिर क्या हो रहा है?
Babushahi Bureau
संभल, उत्तर प्रदेश, 15 अक्टूबर, 2025 : उत्तर प्रदेश के संभल में प्रसिद्ध मीट कारोबारी हाजी इमरान और हाजी इरफान के घर और फैक्टरी समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार तड़के शुरू हुई यह कार्रवाई 36 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली, जिसमें बड़ी आयकर चोरी (tax evasion) के संकेत मिले हैं।
लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा से 70 से ज्यादा कारों में आए 100 से अधिक अधिकारियों की टीमों ने सरायतरीन निवासी इरफान ब्रदर्स के घर, गांव चिमियावली स्थित उनकी मीट फैक्टरी "इंडिया फ्रोजन फूड", एक कर्मचारी और एक रिश्तेदार के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था।
छापेमारी की मुख्य बातें
1. 36 घंटे से ज्यादा चली कार्रवाई: सोमवार सुबह करीब 4 बजे शुरू हुई यह मेगा रेड मंगलवार देर रात तक चलती रही। हालांकि, कारोबारी के रिश्तेदार और कर्मचारी के घर पर जांच मंगलवार शाम को पूरी हो गई, लेकिन मुख्य ठिकानों पर छानबीन जारी रही।
2. फैक्ट्री में कर्मचारी और मजदूर 'बंद': कार्रवाई के दौरान फैक्टरी में काम कर रहे 100 से ज्यादा कर्मचारियों और मजदूरों को बाहर नहीं जाने दिया गया। उनके खाने-पीने का इंतजाम फैक्टरी की रसोई से ही किया गया। इसी तरह, कारोबारी के परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला।
3. बोगस फर्में और करोड़ों का कैश ट्रांजैक्शन: सूत्रों के मुताबिक, जांच में बोगस फर्में (bogus firms) बनाकर पशुओं की खरीद-फरोख्त दिखाने के पुख्ता सबूत मिले हैं। इन फर्मों के नाम पर खोले गए बैंक खातों से करोड़ों रुपये नकद निकाले गए। अब आयकर विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह पैसा कहां खपाया गया।
4. छापेमारी का पहले से था अंदेशा?: सूत्रों का कहना है कि कारोबारियों को शायद इस कार्रवाई का पहले से अंदेशा था। बताया जा रहा है कि रविवार रात को ही फैक्टरी में बड़े स्तर पर कागजी कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन सोमवार सुबह ही टीमों ने छापा मार दिया।
बड़े पैमाने पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई बेहद बड़े पैमाने पर की गई है। 70 से ज्यादा कारों में 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे, जिनके साथ सुरक्षा के लिए पीएसी (PAC) बल भी तैनात था। सोमवार रात को शहर के एक होटल से अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 160 लोगों का खाना पैक होकर फैक्टरी गया था, जिससे कार्रवाई के बड़े स्तर का अंदाजा लगाया जा सकता है।
अधिकारियों ने अभी तक किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है, लेकिन चर्चा है कि यह छानबीन बुधवार तक भी जारी रह सकती है और इसमें एक बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →