अगर आपका बच्चा भी चलाता है Instagram, तो तुरंत पढ़ लें यह बड़ी और जरूरी खबर
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, 2025 : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने किशोरों (teenagers) की सुरक्षा के लिए अब तक का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव किया है। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने घोषणा की है कि अब 13 से 17 साल के यूजर्स को केवल वही कंटेंट दिखाया जाएगा जो PG-13 फिल्मों की तरह हल्का-फुल्का, सुरक्षित और उम्र के अनुकूल हो। इस कदम का मुख्य उद्देश्य किशोरों तक पहुंचने वाले अश्लील, हिंसक और अन्य हानिकारक कंटेंट को रोकना है।
यह अपडेट इंस्टाग्राम द्वारा टीन अकाउंट्स के लिए पिछले साल पेश किए गए सुरक्षा उपायों के बाद अब तक का 'सबसे बड़ा अपडेट' है। कंपनी के अनुसार, यह बदलाव दुनिया भर के हजारों माता-पिता से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार किया गया है।
क्या है 'PG-13' मोड और यह कैसे काम करेगा?
इंस्टाग्राम के अनुसार, अब 18 साल से कम उम्र के सभी यूजर्स के अकाउंट ऑटोमैटिकली (automatically) सबसे सुरक्षित कंटेंट सेटिंग, यानी '13+' मोड पर सेट कर दिए जाएंगे।
1. बदली नहीं जा सकेगी सेटिंग: किशोर यूजर्स अपने माता-पिता की अनुमति के बिना इस डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बदल नहीं पाएंगे।
2. AI का इस्तेमाल: इंस्टाग्राम का AI सिस्टम अब उम्र के हिसाब से कंटेंट को फ़िल्टर करेगा। यह न केवल पोस्ट और वीडियो पर लागू होगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि किशोरों तक कोई वयस्क या अनुचित जवाब न पहुंचे।
3. एज प्रेडिक्शन टेक्नोलॉजी: कंपनी ने एज प्रेडिक्शन टेक्नोलॉजी (Age Prediction Technology) भी लागू की है, ताकि जो यूजर्स खुद को वयस्क बताते हैं, लेकिन असल में किशोर हैं, उन्हें भी इन सुरक्षा नियमों के दायरे में लाया जा सके।
अब क्या नहीं दिखेगा किशोरों को?
इस नई सेटिंग के तहत, 13 से 17 साल के यूजर्स को निम्न प्रकार के कंटेंट से दूर रखा जाएगा:
1. शराब, तंबाकू, और नशीली दवाओं का उपयोग।
2. ग्राफिक हिंसा (Graphic Violence) और खतरनाक स्टंट।
3. अश्लील यौन दृश्य (Explicit Sexual Scenes)।
4. गाली-गलौज या अभद्र भाषा (Strong Language) का बार-bar इस्तेमाल।
5. जिन अकाउंट्स को वयस्क (adult) या अनुचित माना गया है, किशोर अब उन्हें फॉलो नहीं कर पाएंगे। अगर वे पहले से ऐसे अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं, तो उनके पोस्ट और मैसेज ब्लॉक कर दिए जाएंगे।
माता-पिता को मिला ज्यादा कंट्रोल (Parental Controls)
इंस्टाग्राम ने माता-पिता को भी अपने बच्चों के अकाउंट पर पहले से ज्यादा नियंत्रण दिया है:
1. 'सख्त सेटिंग' का विकल्प: माता-पिता चाहें तो अपने बच्चे के अकाउंट के लिए एक नई और 'सख्त सेटिंग' (stricter parental setting) को इनेबल कर सकते हैं, जिससे कंटेंट और भी सीमित हो जाएगा।
2. रिपोर्ट करने की सुविधा: माता-पिता किसी भी ऐसे पोस्ट, वीडियो या अकाउंट को आसानी से रिपोर्ट कर सकते हैं, जो उन्हें अपने बच्चे के लिए अनुचित लगे।
क्यों उठाया गया यह कदम?
पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया के कारण किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव और उन तक पहुंच रहे गलत कंटेंट को लेकर दुनिया भर में चिंताएं बढ़ी हैं। इन्हीं चिंताओं को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम ने यह कदम उठाया है।
मेटा द्वारा कराए गए एक सर्वे में, 95% माता-पिता ने माना कि यह नया सिस्टम बच्चों के लिए सुरक्षित और मददगार साबित होगा। वहीं, 90% ने कहा कि इससे उन्हें यह बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी कि उनके बच्चे सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम ने यह भी स्वीकार किया है कि उसका सिस्टम पूरी तरह से परफेक्ट नहीं है और कुछ अनुचित कंटेंट अभी भी दिखाई दे सकता है, लेकिन कंपनी का एल्गोरिदम इसे कम करने के लिए लगातार काम करता रहेगा।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →