हिमाचल प्रदेश में सड़कों का जाल होगा और मजबूत, केंद्र ने दी पांच परियोजनाओं को मंजूरी : विक्रमादित्य सिंह
शिमला : हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि प्रदेश की सड़कों का जाल और मजबूत, बेहतरीन और दुर्गम क्षेत्रों तक विस्तारित होगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को बड़ी सफलता मिली है।
केंद्र से पांच परियोजनाएं स्वीकृत
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए केंद्र सरकार से बड़ा सहयोग मिला है। सड़कों के नवीनीकरण और उत्थान के लिए पांच परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है, जिसमें सीआरआईएफ के माध्यम से लगभग 294 करोड़ रुपये का सहयोग मिला है।
इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी:
-कांगड़ा की गज खड्ड पर 86 करोड़ से पुल निर्माण, जिसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था।
-टिक्कर-जरोल-गाहन-ननखड़ी-खमांडी सड़क के लिए 40 करोड़।
-हमीरपुर सुजानपुर टिहरा-संधोल के लिए 80 करोड़।
-नवगांव-बैरी सड़क व मंडी की बखरोग-करसोग-सनारली सड़क के लिए 30 करोड़.
पीएमजीएसवाई-4 में सड़क सुविधा से वंचित गांव
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में पहले चरण में छूटे गांवों को जोड़ने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। 830 किलोमीटर लंबाई की सड़कें इसके तहत जोड़ी जाएंगी और करीब 700 किमी कच्ची सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग की प्राथमिकता
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पीएमजीएसवाई-4 में 100, 200 व 250 की आबादी वाले गांवों को जोड़ना लोक निर्माण विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसे योजना में डालने की पूरी कोशिश रहेगी। चौथे चरण में अतिरिक्त करीब 3000 किलोमीटर सड़कों के लिए बजट मिलने की उम्मीद है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →