पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला तौफिक हरियाणा से गिरफ्तार
हरियाणा : हरियाणा के पलवल जिले से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 35 वर्षीय तौफिक को गिरफ्तार किया गया है। तौफिक, जो आलीमेव गांव का रहने वाला है, दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को भारतीय सेना से जुड़ी खुफिया जानकारी भेज रहा था। उस पर कई लोगों को पाकिस्तान भेजने का भी आरोप है।
कैसे हुआ जासूस का पर्दाफाश?
केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए पलवल ने तौफिक को हिरासत में लिया। पुलिस को उसके मोबाइल में जासूसी के सबूत भी मिले हैं। सीआईए प्रभारी दीपक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जांच के दौरान यह सामने आया है कि तौफिक ने साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां वह अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था। इसी यात्रा के दौरान वह पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी के संपर्क में आया। इसके बाद दोनों व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करने लगे, और तौफिक भारतीय सैन्य गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी साझा करने लगा।
जासूसी का नेटवर्क और नूंह का हॉटस्पॉट
पुलिस पूछताछ में तौफिक ने स्वीकार किया है कि वह लोगों के लिए वीजा लगवाने का काम भी करता था और उसने कई स्थानीय लोगों को पाकिस्तान भेजा है। पुलिस को संदेह है कि उसके जासूसी नेटवर्क में वे लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें उसने पाकिस्तान भेजा था। फिलहाल, पुलिस उसके पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि यह हरियाणा में इस तरह की पहली गिरफ्तारी नहीं है। इससे पहले, नूंह जिले से भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मई में गिरफ्तार किया गया अरमान, दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश को संवेदनशील जानकारी देता था। नूंह कांगरका गांव के तारीफ को भी इसी तरह के मामलों में पकड़ा गया था। इन घटनाओं से पता चलता है कि यह क्षेत्र जासूसी का एक हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →