Himachal Pradesh: ED की पूछताछ से बैंक कर्मी का बढ़ा ब्लड प्रेशर; IGMC में भर्ती, प्रवर्तन निदेशालय ने तेज की जांच
शिमला, 27 सितंबर 2025 :
केसीसी बैंक के ओटीएस प्रकरण मामले में ईडी की पूछताछ के बाद एक बैंक अधिकारी को आईजीएमसी में एडमिट किया गया है। बताया जा रहा है कि बैंक अधिकारी का ईडी की पूछताछ के बाद ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया है।
ईडी ने केसीसी बैंक के ओटीएस प्रकरण की जांच तेज कर दी है। शुक्रवार को ईडी ने बैंक के तीन अधिकारियों को पूछताछ के तलब किया था। शिमला में पूछताछ के लिए तलब किए गए तीनों अधिकारियों से ईडी ने करीब दस घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने बैंक अधिकारियों को जांच पूरी न होने तक शिमला में ही रुकने को कहा है।
ईडी केसीसी बैंक के ओटीएस प्रकरण मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। ईडी ने केसीसी बैंक के एजीएम रिकवरी पालमपुर के बैंक मैनेजर और लोन डिपार्टमेंट के मैनेजर को पूछताछ के लिए तलब किया था। ईडी ने बैंक अधिकारियों से कुछ रिकॉर्ड भी लिया है।
ईडी अब ओटीएस प्रकरण से जुड़े बैंक रिकॉर्ड को खंगाल रही है। ईडी की जांच में केसीसी बैंक के ओटीएस प्रकरण से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। ईडी ने बैंक प्रबंधन को नोटिस भेज कर करीब 15 प्वाइंट पर रिपोर्ट मांगी है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →