Himachal Pradesh: शहीद भगत सिंह जयंती पर युवा बचाओ अभियान एवं नशा मुक्ति के संदेश के साथ मैराथन का आयोजन
बाबूशाही ब्यूरो
सोलन, 28 सितंबर 2025 : शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर एक भव्य मैराथन का आयोजन ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति, सोलन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना और "युवा बचाओ अभियान" के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
मैराथन का शुभारंभ सुबह 6 बजे डिकैथलॉन सोलन से हुआ और इसका समापन लगभग 10 बजे पुलिस ग्राउंड, सोलन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन यशपाल सिंह ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष, जेसीसी बैंक द्वारा किया गया। समापन समारोह में एसी टू डीसी सोलन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
इस मैराथन में सोलन के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 350 से अधिक छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया ओर साथ ही प्रतिभागियों के लिए जलपान और रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था सीनियर सिटीज़न फोरम द्वारा की गई, जिनका योगदान सराहनीय रहा।
मैराथन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश के युवा ही भविष्य हैं, और उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के आदर्शों पर चलना चाहिए। आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनजागरूकता अभियानों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →