हिमाचल में दूध प्रोत्साहन योजना 04 अक्तूबर से; कृषि मंत्री बोले, चरवाहों के लिए भी जल्द शुरू होगी ‘पहल’ योजना
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 27 सितंबर 2025 :
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए पात्र गैर-सरकारी डेयरी सहकारी समितियों को दूध की आपूर्ति करने वाले किसानों के लिए दूध प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत दूध उत्पादकों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण मोड के माध्यम से तीन रुपए प्रति लीटर की सबसिडी प्रदान की जाएगी। यह योजना चार अक्तूबर, 2025 को प्रदेश में लांच की जाएगी। इससे 8000 को लोगों को लाभ मिलेगा। यह कदम दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा और दूध उत्पादन को बढ़ावा देगा।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार शुक्रवार को निदेशालय में आयोजित पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने बैठक में विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं के प्रहरी के तौर पर चरवाहों की अहम भूमिका है। इसमें गद्दी, गुज्जर आदि मुख्य तौर पर शामिल है।
उन्होंने इनके लिए एक व्यापक योजना तैयार की गई है, जिसका नाम ‘पहल’ रखा गया है। इस योजना को केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस योजना से चरवाहों को काफी लाभ मिलेगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →