Himachal Crime News : कोटखाई में हाॅस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर छात्रा ने दी जान, मां से फोन पर कही ये बात
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 29 सितंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई उपमंडल के एक निजी डे बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर एक छात्रा ने जान दे दी। रूट्स कंट्री स्कूल बागी में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा जेसिका शर्मा रविवार सुबह 6 बजे हॉस्टल के भवन से कूदी, जब ज्यादातर बच्चे रविवार की छुट्टी के चलते सो रहे थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। हरियाणा के पानीपत जिले के उरलाना गांव की रहने वाली जेसिका पुत्री दीपक शर्मा दो साल से इसी डे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही थी।
जेसिका बीते दिनों ही घर से लौटी थी
घटना के बाद स्कूल पहुंचे परिजनों ने बताया कि जेसिका बीते दिनों ही घर से लौटी थी। वह इन दिनों स्कूल के एनएसएस कैंप में भाग ले रही थी। शिविर में हाल ही में उसने दो मेडल भी जीते थे। परिजनों ने बताया कि जेसिका ने न तो कभी घर पर और न ही स्कूल में किसी से परेशानी का जिक्र किया। ऐसे में यह कदम क्यों उठाया गया, यह अब तक रहस्य बना हुआ है। घटना के बाद छात्रा को कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को आईजीएमसी शिमला में होगा।
स्थानीय पुलिस ने मामले की पुष्टि की है, लेकिन घटना के कारणों पर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
अगले सत्र से स्कूल में दाखिला न लेने की मां से कही थी बात
चाचा अमित शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले बीमार होने पर जेसिका घर आई थी। शनिवार शाम को उसने मां को फोन कर बताया था कि पापा को बोलना कि मुझे यहां अगले सत्र से दाखिला नहीं लेना है। अमित ने बताया कि जेसिका पढ़ाई में अच्छा कर रही थी। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। परिजनों ने पुलिस के साथ स्कूल व हाॅस्टल में सीसीटीवी फुटेज भी देखे, जिसमें छात्रा सुबह पांचवीं मंजिल पर जाती दिखी, लेकिन जिस स्थान से छात्रा गिरी या कूदी, यह किसी फुटेज में पता नहीं चल रहा। सिर्फ गिरती हुई दिख रही है। जेसिका का बड़ा भाई भी इसी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →