भयानक हादसा : जिंदा जला युवक! पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
मथुरा, 18 अक्टूबर, 2025 : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत में घूमने गए एक युवक की कार पर अचानक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसके बाद CNG कार आग का गोला बन गई और उसमें बैठे युवक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
कैसे हुआ यह खौफनाक हादसा?
1. खेत घूमने गया था युवक: मांट कस्बे के निवासी 25 वर्षीय अंकित अपनी ग्लैंजा टोयोटा (Glanza Toyota) कार से शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने खेत की ओर घूमने गए थे।
2. काल बनकर गिरा तार: इसी दौरान, एक हाईटेंशन लाइन (high-tension wire) का जर्जर तार अचानक टूटकर सीधे उनकी कार पर आ गिरा।
3. धमाके के साथ आग का गोला बनी कार: तार गिरते ही कार में भीषण आग लग गई। कार CNG से चल रही थी, इसलिए कुछ ही पलों में CNG टैंक (CNG tank) में जोरदार धमाका हुआ और पूरी कार आग की लपटों में घिर गई।
बाहर निकलने का भी नहीं मिला मौका
आग इतनी तेजी से फैली कि कार में बैठे अंकित को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और उनकी मौके पर ही झुलसकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
इस भयावह घटना के बाद से इलाके के ग्रामीणों में गहरा दुख और आक्रोश है। लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इलाके में बिजली के तार बेहद जर्जर हो चुके हैं और कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी मरम्मत नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग के रखरखाव और सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →