राड़ा साहिब वाले संत बाबा बलजिंदर सिंह नहीं रहे
Babushahi Bureau
राड़ा साहि-ब/लुधियाना | 25 अगस्त, 2025 : सिख पंथ के लिए एक अत्यंत दुखद और अपूरणीय क्षति की खबर सामने आई है। गुरुद्वारा राड़ा साहिब (Gurdwara Rara Sahib) संप्रदाय के मौजूदा प्रमुख, संत बलजिंदर सिंह जी (Sant Baljinder Singh Ji), सचखंड गुरु चरणों में विलीन हो गए हैं । उनके आकस्मिक निधन से देश-विदेश में बसती लाखों की संगत और पूरे सिख जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह एक मार्मिक संयोग ही है कि संत बलजिंदर सिंह जी ने संत बाबा ईशर सिंह जी (Sant Baba Ishar Singh Ji) की 50वीं बरसी के दिन ही अपने प्राण त्यागे, जिनके दिखाए मार्ग पर वे जीवन भर चले ।
कैसे हुए ज्योति-जोत समाए?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संत बलजिंदर सिंह जी को रविवार देर रात लगभग 2 बजे सांस लेने में भारी तकलीफ महसूस हुई। उनकी सेहत को बिगड़ता देख, सेवादारों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने का फैसला किया। लेकिन, विधा का विधान कुछ और ही था; अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में वे अपनी सांसों की पूंजी पूरी करते हुए सचखंड में विलीन हो गए।
MA
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →