Himachal Pradesh: Himuda : निजी डिवेलपर्स के सहयोग से बसेंगी कॉलोनियां, प्राइवेट हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए नई स्कीम लाया हिमुडा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 25 अगस्त 2025 :
हिमुडा प्राइवेट हाऊसिंग प्रोजेक्टों के लिए नई स्कीम लाया है। हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) ने प्रदेश में आवासीय कॉलोनियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से निजी डिवेलपर्स के साथ साझेदारी में नई योजना लागू की है।
इस स्कीम को हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट परियोजना विकास योजना-2025 नाम दिया गया है। हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट परियोजना विकास योजना अधिसूचित कर दी गई है और इसके तहत आम जनता से आपत्तियां व सुझाव 30 दिनों के भीतर मांगे गए हैं। इस स्कीम को लेकर अगर किसी को कोई आपत्ति या सुझाव है तो वह सीईओ-सह-सचिव, हिमुडा को भेज सकता है।
डा. सुरेंद्र कुमार वशिष्ठ, सीईओ हिमुडा की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश में सरकारी भूमि की कमी और निजी भूमि के छोटे आकार को देखते हुए यह योजना शुरू की गई है।
इसमें न्यूनतम पांच एकड़ या 25 बीघा भूमि रखने वाले डिवेलपर्स ही भाग ले सकेंगे। योजना के अनुसार परियोजना से होने वाली आमदनी में से 91 प्रतिशत हिस्सा डिवेलपर को और न्यूनतम नौ प्रतिशत हिस्सा हिमुडा को मिलेगा। परियोजनाओं की सभी योजनाएं और नक्शे नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से अनुमोदित कराए जाएंगे और रेरा में पंजीकृत होंगे। इसके बाद ही परियोजनाओं का विज्ञापन और बिक्री की जाएगी। विज्ञापन की रणनीति हिमुडा-डिवेलपर मिलकर तैयार करेंगे, जबकि सोशल मीडिया प्रचार और मार्केटिंग का खर्च डिवेलपर को उठाना होगा।
थर्ड पार्टी करेगी ऑडिट
गुणवत्ता और संरचनात्मक मजबूती सुनिश्चित करने के लिए हिमुडा तृतीय पक्ष से ऑडिट कराएगा। परियोजना का विकास कार्य स्व-वित्तपोषण मोड में किया जाएगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →