Himachal Assembly Monsoon Session : सवाल-जवाब से चढ़ेगा सदन का पारा, विधानसभा में गहमागहमी के आसार, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 25 अगस्त 2025 : प्रदेश विधानसभा में इस सप्ताह खूब हंगामा होने के आसार है। सत्तापक्ष की तरफ से आपदा पर लाई चर्चा के जवाब में जिस तरह से राजस्व मंत्री ने माहौल को गर्म किया है, उसका जवाब विपक्ष भी देगा।
हालांकि सोमवार को विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर समेत कई विपक्षी विधायक सदन में मौजूद नहीं होंगे, क्योंकि उनका ऊना में कोई पार्टी का कार्यक्रम है। ऐसे में जो विधायक सदन में होंगे, वे आपदा पर चर्चा के दौरान सामने आई बातों पर हल्ला बोलेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ सत्तापक्ष इस सप्ताह कुछ विधेयकों को सदन में पेश करेगा, जिसमें राजस्व विभाग और विश्वविद्यालयों से संबंधित विधेयक महत्त्वपूर्ण हैं। बताया जा रहा है कि इन विधेयकों के जरिए सरकार सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति को लेकर कुछ बदलाव करना चाहती है। कैबिनेट में इस पर चर्चा हो चुकी है। अब देखना होगा कि विधानसभा में किस रूप में ये विधेयक आते हैं और यहां क्या होता है। इसके अलावा सदन में पहले सप्ताह की बात करें, तो इसमें कई मुद्दों पर हंगामा हो चुका है। विपक्ष ने अपने तीखे तेवर दिखाए हैं, वहीं सत्तापक्ष ने भी जवाबी हमला किया है।
सबसे पहले मुख्यमंत्री ने फ्रंटफुट पर खेलते हुए आपदा पर चर्चा को नियम 130 की बजाय विपक्ष के कहने पर ही नियम 67 में करवा दिया, जिससे विपक्ष बैकफुट पर दिखा। इसके बाद विपक्ष भी हमलावर हुआ और कर्मचारियों के डीए, युवाओं को रोजगार, ट्रेनी भर्ती जैसे मामलों में उसने जमकर हमला बोला।
हालांकि सत्तापक्ष ने इसका पूरा जवाब दिया। इसके अलावा हिमाचल निर्माता डा. यशवंत सिंह परमार को भारत रत्न देने के संकल्प पर भी यहां चर्चा हुई है, जो कि एक ऐतिहासिक कदम है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →