HP DCM's Daughter Marriage : हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था परिणय सूत्र में बंधेंगी, आईएएस सचिन शर्मा होंगे दुल्हा
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 24 अगस्त 2025 : हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी पुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री के विवाह की घोषणा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा किया कि आस्था का विवाह आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा के साथ तय हुआ है।
डॉ. आस्था वर्तमान में शिक्षण और शोध कार्य से जुड़ी हुई हैं, और हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर सेवारत हैं। जबकि वर पक्ष से आने वाले सचिन शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा— "परिणय सूत्र में बंधेंगे डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं सचिन शर्मा (IAS)." इसके साथ उन्होंने दोनों की तस्वीर भी साझा की है।
इस खबर के सार्वजनिक होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। हजारों लोगों ने आस्था और सचिन को नए जीवन की शुभकामनाएँ दी हैं।
(SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →