BREAKING NEWS: लुधियाना में 2 गैंगस्टरों का एनकाउंटर
लुधियाना, 12 जनवरी,2026ः लुधियाना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को इनपुट मिला था कि रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कुछ बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।थाना हैबोवाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दो बदमाशों को गोलियां लगी हैं। क्रॉस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की पगड़ी पर भी गोली लगी। पुलिस ने आरोपियों से दो अवैध पिस्टल भी बरामद किए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →