पंजाब में नहर में कार गिरी,मां-बच्ची की मौत
श्री मुक्तसर साहिब के मलोट में कार नहर में गिर गई। इससे मां और ढाई साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गई। कार के नहर में गिरने के बाद ड्राइवर खिड़की खुलने से बह गया और झाड़ियां हाथ में आने से बच गया। कार के गिरने की आवाज आते ही वे बचाव के रस्सियां लेकर नहर के किनारे पहुंचे। ड्राइवर के हाथ में झाड़ियां आ गईं। इससे उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद नहर में कूदकर बच्ची और महिला को निकाला गया। इनको मलोट के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने बच्ची और महिला को मृत करार दे दिया। ASI प्रीतम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के अलावा भी अन्य एंगल से जांच की जा रही है। कुछ लोगों ने ड्राइवर के बचने पर शक भी जताया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →