Big Breaking : पंजाब पुलिस का DIG गिरफ्तार
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर 2025 - पंजाब पुलिस के डीआईजी (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर की गिरफ्तारी की खबर है। बताया जा रहा है कि सीबीआई (CBI) ने डीआईजी भुल्लर को गिरफ्तार किया है। AAP नेता बलतेज पन्नू ने भी न्यूज़18 से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की है कि डीआईजी भुल्लर को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।
पन्नू ने कहा कि भगवंत मान सरकार रिश्वत के खिलाफ है और ज़ीरो टॉलरेंस (zero tolerance) नीति के तहत हमारी सरकार द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्टों के अनुसार, भुल्लर पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप हैं।
सीबीआई टीम ने डीआईजी को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →