Brahmos Missile की पहली खेप आज लखनऊ से होगी रवाना! राजनाथ-योगी दिखाएंगे हरी झंडी
Babushahi Bureau
लखनऊ, 18 अक्टूबर, 2025 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आज रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने जा रही है। रक्षा मंत्री (Defence Minister) राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट में बनी ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों (BrahMos Supersonic Cruise Missiles) की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर (flag off) रवाना करेंगे।
यह ऐतिहासिक क्षण न केवल उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि 'मेक इन इंडिया' और रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता के संकल्प को भी नई ताकत देगा। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश अब भारत का एक प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन केंद्र (Defence and Aerospace Manufacturing Hub) बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है।
कहां भेजी जाएगी यह पहली खेप?
लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइलों की यह पहली खेप भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) को सौंपी जाएगी। इन मिसाइलों को देश की सीमाओं पर स्थित ऑपरेशनल यूनिट्स में शामिल किया जाएगा, जिससे सेना की मारक क्षमता में भारी इजाफा होगा। यह कदम दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की भारत की तैयारी को और मजबूत करेगा।
लखनऊ यूनिट: आत्मनिर्भरता का प्रतीक
लखनऊ की यह ब्रह्मोस यूनिट कई मायनों में खास है:
1. वन-स्टॉप डेस्टिनेशन: यह देश की पहली ऐसी सुविधा होगी जहां मिसाइल बनाने से लेकर उसके इंटीग्रेशन (integration), टेस्टिंग (testing) और अंतिम गुणवत्ता जांच (quality check) तक की पूरी प्रक्रिया एक ही जगह पर होगी।
2. अत्याधुनिक सुविधा: इस यूनिट का उद्घाटन 11 मई, 2025 को हुआ था और यह विश्व स्तरीय तकनीक से लैस है। यहां मिसाइल असेंबली और टेस्टिंग की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
3. आर्थिक लाभ: इस यूनिट से न केवल राज्य सरकार को जीएसटी (GST) के रूप में राजस्व मिलेगा, बल्कि उच्च-कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर भी पैदा होंगे। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मोस के महानिदेशक डॉ. जयतीर्थ आर जोशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जीएसटी बिल की एक प्रति भी सौंपेंगे।
विश्व की सबसे घातक मिसाइल
ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज और सबसे घातक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल मानी जाती है। इसकी सटीक प्रहार क्षमता और तेज गति इसे दुश्मन के लिए काल बनाती है। लखनऊ में इसके उत्पादन से भारतीय सेना को समय पर मिसाइलों की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
भविष्य की योजना
लखनऊ में स्थापित यह केंद्र न केवल भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि भविष्य में मिसाइलों के अंतरराष्ट्रीय निर्यात (international export) का मार्ग भी प्रशस्त करेगा, जो 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →