Breaking : 'Hamdard TV' के दफ्तर से Anchor को किया अगवा
Babushahi Bureau
मोहाली (पंजाब), 4 नवंबर, 2025 : पंजाब के मोहाली (Mohali) से आज (मंगलवार) शाम एक सनसनीखेज (shocking) वारदात की खबर सामने आई है। यहां नया गांव (Naya Gaon) स्थित मीडिया दफ्तर में घुसकर दो लोगों ने एक पत्रकार को अगवा (kidnap) कर लिया है।
बता दे कि, यह घटना 'हमदर्द टीवी' (Hamdard TV) के ऑफिस (जी-34, शिवालिक विहार, नया गांव) में शाम करीब 5:15 बजे हुई।
Canada-based एंकर गुरपिआर सिंह अगवा
कनाडा (Canada) स्थित पत्रकार और 'हमदर्द टीवी' के एंकर गुरपिआर सिंह (Gurpiar Singh) को दो अज्ञात निहंगो (Nihang) ने कथित तौर पर अगवा कर लिया।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने पत्रकार को मीडिया ऑफिस परिसर (media office premises) से अगवा किया और मौके से फरार हो गए।
SSP मोहाली ने शुरू की जांच, CCTV खंगाले
इस अपहरण (kidnapping) के पीछे का मकसद (motive) फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।
'हमदर्द टीवी' के कनाडा स्थित मालिक और मुख्य संपादक (Chief Editor) अमर सिंह भुल्लर (Amar Singh Bhullar) से मिली जानकारी के आधार पर, SSP मोहाली और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच (investigation) शुरू कर दी है।
पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने के लिए इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →