Himachal Pradesh: Stubble Burning in PB HR : पंजाब, हरियाणा में जलाई जा रही पराली से बिगड़ी बद्दी की आबोहवा
बाबूशाही ब्यूरो 
बद्दी, 04 नवम्बर 2025 : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी की आबोहवा पिछले चार दिन से खराब स्थिति में पहुंच गई है। शनिवार को बद्दी का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में चला गया था। यहां की हवा सांस के मरीजों के लिए अनुकूल नहीं है। 
जबकि इसके साथ लगते क्षेत्र परवाणू, बरोटीवाला और नालागढ़ में एक्यूआई बेहतर जोन में पाया गया। पड़ोसी राज्य हरियाणा के पंचकूला और चंडीगढ़ का एक्यूआई भी बद्दी की तर्ज पर पूअर जोन में चल रहा है।
बद्दी में उद्योगों के प्रदूषण के साथ-साथ साईं मार्ग और फोरलेन की खस्ता हालत, पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली को भी इसका कारण माना जा रहा है। इसके चलते चार दिन से बद्दी में प्रदूषण फैल रहा है। यहां पर एआईक्यू शुक्रवार को 263, शनिवार को 315 और रविवार को 283 रहा। जबकि पीएम-10-241 रहा। पीएम 2.5- 139 व एसओटू 320 रहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 0 से 50 तक एक्यूआई गुड क्वालिटी में माना जाता है।
50 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 201 तक मोडरेट, 201 से 300 तक खराब और 301 से 400 तक बेहद खराब क्वालिटी निर्धारित की गई है। शनिवार को प्रदेश के मनाली में एक्यूआई 29, सुंदरनगर में 34 और परवाणू में 43 रहा। यह गुड जोन में रहा। जबकि, पांवटा साहिब की 90, धर्मशाला का 60, डमटाल का 55, कालाअंब का 72 रहा। 
रविवार को बद्दी के साथ लगते चंडीगढ़ का एक्यूआई 233 पूअर जोन में रहा, जबकि पंचकूला का वेरी पूअर जोन 308 एक्यूआई रहा।
पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था हिम परिवेश के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद ठाकुर और महासचिव बाल किशन ने बताया कि बद्दी में पहले ही उद्योगों का प्रदूषण है। इसके बाद बद्दी में टूटे हुए फोरलेन और साईं मार्ग पर वाहनों का प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है। यहां पर पंजाब और हरियाणा से भी दूषित हवा इसे और खराब करती है। दमा और सांस की बीमारी वाले मरीजों को यह प्रदूषण बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
उधर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता अभय गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में पंजाब और हरियाणा में किसान पराली जला रहे हैं। इसका असर भी बढ़ा है। बद्दी के साथ लगते पंचकूला और चंडीगढ़ का एआईक्यू भी पूअर जोन में रहा है। मैदानी क्षेत्र की ओर से यह हवा बद्दी की भी छूती है। जिन उद्योगों में धान की हस्क जलाई जाती है उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। (SBP)
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →