Himachal Pradesh : Paragliding: बीड़-बिलिंग में पायलटों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए समिति गठित
बाबूशाही ब्यूरो
बैजनाथ, 3 नवम्बर 2025 :
विश्वविख्यात साहसिक खेल स्थल बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के दौरान पायलटों की सुरक्षा, सुविधा एवं नियमन को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम द्वारा एक विशेष समिति का गठन किया गया है।
एसडीएम ने कहा कि यह समिति एकल पायलटों की सुरक्षा, नीति निर्माण, बचाव व्यवस्था और बीमा प्रबंधन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार करेगी ताकि बीड़ बिलिंग क्षेत्र में सुरक्षित पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
गठित समिति में बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से अनुराग शर्मा को अध्यक्ष, अनुभवी पायलट गुरप्रीत ढींडसा, देवु चौधरी, सुबीर सिद्धू एवं साडा पर्यवेक्षक रणविजय को सदस्य बनाया गया है।
यह समिति समय-समय पर पैराग्लाइडिंग से संबंधित आवश्यक निरीक्षण करेगी तथा पायलटों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए आवश्यक निर्णय एवं दिशा-निर्देश तय करेगी। इसके अतिरिक्त यह समिति क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग से जुड़ी नीतियों का प्रारूप तैयार कर उपमंडलाधिकारी को अपनी अंतिम सिफारिशें 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत करेगी।
यह पहल बीड़-बिलिंग क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →