HPJSE Result Out: न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित, 19 अभ्यर्थी बने सिविल जज, दो पद रह गए खाली
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 27 सितंबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
लिखित परीक्षा और 22 से 26 सितंबर तक हुए व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर कुल 19 अभ्यर्थियों को सिविल जज पद पर चयनित किया गया है। आयोग के अनुसार इस बार 21 पद विज्ञापित थे। इनमें अनारक्षित वर्ग के 11 (9 संभावित सहित), अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जनजाति के 3 और ओबीसी के 4 (1 संभावित सहित) पद शामिल थे।
इनमें से 2 पद रिक्त रह गए। चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित श्रेणी से कीर्ति भूषण, विशाल ठाकुर, मीनाक्षी, महक गुप्ता, प्रियंका, रेनू बाला, अमीषा गुप्ता, तान्या, जनत हायर, सोना, प्रियांशी शामिल हैं। अनुसूचित जाति वर्ग से सिमरनजीत कौर, उर्वशी, शशि बाला, सिमरन, अनुसूचित जनजाति से प्रणव नेगी, रश्मि डोगरा, बिंद्रा देवी और ओबीसी से भावना सैनी और शशि बाला का चयन हुआ है।
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति सरकार की ओर से मूल दस्तावेजों की जांच के बाद ही की जाएगी। परिणाम को आयोग की वेबसाइट www.hppsc.gov.in पर भी देखा जा सकता है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →