Himachal Weather Update: हिमाचल में फिलहाल शुष्क रहेगा मौसम; तापमान में आएगी गिरावट, इन क्षेत्रों में होगी बर्फबारी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 27 अक्टूबर 2025 :
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में सूखा मौसम बना रहा और कहीं भी बारिश, बर्फबारी या ओलावृष्टि की सूचना नहीं मिली। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा, जो 0 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
सबसे कम तापमान केलांग में 0.1 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान ऊना में 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि आज यानी सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, हालांकि इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
वहीं, निचले और मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में भी अगले कुछ दिनों में मामूली वृद्धि की संभावना जताई गई है। विभाग ने बताया कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर सक्रिय है, लेकिन इसका असर हिमाचल प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा। विभाग की चेतावनी तालिका के अनुसार आगामी सप्ताह के दौरान राज्य के सभी जिलों शिमला, कुल्लू, मनाली, मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और किन्नौर में किसी भी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है। अर्थात आने वाले सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ और खुशनुमा रहेगा, जिससे त्योहारों और पर्यटन सीजन का आनंद लेने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →